नई-दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित बायसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए। इस दिल दहला देने वाले हमले में मरने वालों में एकमात्र कश्मीरी थे – सैयद आदिल हुसैन शाह, जो पहलगाम तहसील के हापतनार गांव के निवासी थे।
घोड़ा चलाकर गुजर-बसर करने वाले आदिल अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। अब उनके गांव हापतनार में मातम पसरा है। परिवार के लोग और गांववाले गहरे दुख और गुस्से में हैं।
बहादुरी से लड़े आदिल शाह
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आदिल शाह की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा,
“यह सुनने में आया है कि उनकी जान ऐसे ही नहीं गई। वह बहादुरी से इस हमले को रोकने की कोशिश कर रहे थे। शायद बंदूक छीनने की भी कोशिश की और तभी इन्हें निशाना बनाया गया।”
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आदिल के पिता सैयद हैदर शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया,
“वह पहलगाम घोड़ा चलाने गया था। तीन बजे हमें घटना की खबर मिली। फोन किया तो स्विच ऑफ था। बाद में पता चला वह अस्पताल में है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
आदिल का एक बेटा भी था, जिसकी कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद से ही उनकी मां की मानसिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी। अब आदिल के निधन ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
उनकी मां ने रोते हुए कहा,
“वह इकलौता कमाने वाला बच्चा था। घर में सबसे बड़ा था।”
मुख्यमंत्री पहुंचे जनाज़े में
आदिल शाह के जनाज़े की नमाज़ बुधवार को हुई, जिसमें गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह भी खुद जनाज़े में शरीक हुए और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा,
“इस घटना पर क्या कहा जा सकता है? हम निंदा करते हैं और जिनके साथ यह हादसा हुआ है, उनके साथ खड़े हैं।”
मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार इस गरीब परिवार की हरसंभव मदद करेगी।
गांववालों में आक्रोश
हापतनार गांव के लोग आदिल की मौत से ग़मगीन होने के साथ-साथ गुस्से में भी हैं। उनके रिश्तेदार मोहिद्दीन शाह ने कहा,
“यह कश्मीरियत और हमारे इलाके पर एक धब्बा है। हम इस घटिया साजिश की कड़ी निंदा करते हैं। हिंदुस्तान के इस दुख में हम बराबर के शरीक हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“हम सरकार से अपील करते हैं कि इस साजिश का पर्दाफाश किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। आदिल ग़रीब घर से था, अब उसका परिवार किस सहारे जिएगा?”
न्याय की मांग
आदिल के पिता हैदर शाह ने साफ कहा कि जिसने भी यह किया है,
“उसको सज़ा मिलनी चाहिए। हमारी मांग है कि इस हमले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।”
Leave a Reply