भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रधान आरक्षक ने जब युवकों को शराब पीने से रोका, तो उन्होंने प्रधान आरक्षक के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रधान आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी गई।
पुलिस के अनुसार, बंसल वन के पास देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शनिवार रात करीब 1:30 बजे जीआरपी पुलिस दुकानें व रेस्टोरेंट्स बंद कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। तभी कुछ युवक पार्किंग में कार लगाकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें वहां से जाने को कहा, तो नशे में धुत युवकों ने विरोध करते हुए अपशब्द कहे और मारपीट पर उतर आए।
प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान से युवकों ने धार्मिक आधार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की और हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने सरकारी वाहन में घुसकर भी प्रधान आरक्षक से मारपीट की। जब अन्य पुलिसकर्मी संदीप और कमल रघुवंशी उन्हें बचाने पहुंचे, तो भी आरोपियों ने धार्मिक टिप्पणी करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का एक वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी से गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर रहे हैं।
एफआईआर दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। एएसआई रामदयाल ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।
Leave a Reply