MP: सैलाना विधायक डोडियार ने मंत्री से पूछा- कागजों पर बनी सड़क, भवन और तालाब हकीकत में कहां?

Spread the love

भोपाल। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल से तीखे सवाल किए। उन्होंने आरोप लगाया कि सैलाना और बाजना विकासखंडों की कई ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य सिर्फ कागजों पर पूरे दिखाए जा रहे हैं, जबकि जमीन पर उनका कोई अस्तित्व नहीं है। इस दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने माना कि बाजना के आमलीपाड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अधूरा है, लेकिन रिकॉर्ड में इसे पूर्ण बताया गया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घटिया निर्माण और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों और इंजीनियरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

विधायक डोडियार ने उठाए सवाल

विधानसभा में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंत्री प्रहलाद पटेल से पूछा कि जनवरी 2018 से अब तक सैलाना और बाजना विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में कितने निर्माण कार्य हुए हैं और उनकी वास्तविक स्थिति क्या है?

उन्होंने जानकारी मांगी कि— सीसी रोड, सामुदायिक भवन, स्टॉपडेम, पुलिया, चबूतरा, खेल मैदान, स्कूल भवन, आंगनवाड़ी भवन, बाउंड्रीवाल, ग्रेवल रोड, सुदूर सड़क, श्मशान घाट और नाली निर्माण जैसे कार्यों की ग्राम पंचायतवार जानकारी दी जाए।

इनमें से किन कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं और जिनके नहीं हुए हैं, उनके कारण बताए जाएं।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति स्पष्ट की जाए— कितने पूरे हुए, कितने अधूरे हैं और कितने अभी शुरू ही नहीं हुए?

विधायक ने विशेष रूप से कहा कि उनके क्षेत्र में कई ऐसे स्थान हैं जहां तालाब, सड़कें और भवन कागजों पर बन गए लेकिन वास्तविकता में उनका कोई निशान तक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर रातों-रात घटिया निर्माण कर दिया।

तालाब और भवनों में बड़े घोटाले के आरोप

विधायक डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में घटिया निर्माण की कई गड़बड़ियों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि—

  • कई गाँवों में तालाबों के निर्माण में तय मानकों का पालन नहीं हुआ। नींव की खुदाई में काली मिट्टी तक नहीं डाली गई और न ही मिट्टी में पानी मिलाया गया।
  • भवनों का निर्माण कागजों पर पूरा बताया गया लेकिन जमीन पर वे अधूरे पड़े हैं।
  • कई सड़कों और पुलियाओं का निर्माण बेहद खराब गुणवत्ता का किया गया, जिससे वे जल्द ही टूटने लगे।
  • मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

विधायक डोडियार के सवालों के जवाब में मंत्री प्रहलाद पटेल ने 5400 निर्माण कार्यों की सूची पेश की। इस सूची में बाजना जनपद के आमलीपाड़ा पंचायत भवन को पूर्ण बताया गया था, लेकिन विधायक ने इसे गलत साबित किया। मंत्री ने स्वीकार किया कि यह जानकारी भ्रामक और असत्य है।

इसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों और इंजीनियरों पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा, “अगर कोई निर्माण कार्य कागजों पर दिखाकर हकीकत में नहीं बनाया गया है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

ग्रामीणों में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग

इस पूरे मामले को लेकर सैलाना और बाजना के ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। विधायक डोडियार का कहना है कि क्षेत्र जनता वर्षों से वे इन निर्माण कार्यों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस विकास नहीं दिखा। विधायक ने प्रशासन से ऊच्च स्तरीय जांच की मांग की ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं न हों।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *