भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने सांकेतिक तौर पर टोकरी में सांप लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के बजाय सांप की तरह डस रही है।
सांप के जरिए सरकार पर तंज
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने “युवा रोजगार मांग रहा है”, “खाली पदों पर भर्ती करो” और “सरकार जवाब दो” जैसी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा— “यह सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती करने के बजाय युवाओं को ठग रही है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य विभागों में हजारों पद खाली हैं, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। खासकर शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने के बजाय बहाने बना रही है।
बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता
कांग्रेस ने विधानसभा में भी बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया और सरकार से जवाब मांगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। सरकारी भर्तियां या तो अटकी हुई हैं या फिर परीक्षाओं में गड़बड़ी के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
“मध्यप्रदेश के युवा रोजगार की आस में दर-दर भटक रहे हैं। व्यापमं घोटाले के बाद अब प्रदेश में पेपर लीक, भर्ती घोटाले और घूसखोरी जैसे मामले सामने आ रहे हैं। सरकार युवाओं को केवल झूठे वादे देकर गुमराह कर रही है,”— सिंघार ने कहा।
क्या है युवा बेरोजगारी की स्थिति?
मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की राह मुश्किल होती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार—
- शिक्षा विभाग में 70,000 से ज्यादा पद खाली हैं।
- पुलिस विभाग में 10,000 से अधिक पद रिक्त हैं।
- स्वास्थ्य विभाग में 5000 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी है।
व्यापमं और अन्य भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के कई मामले सामने आए हैं। कांग्रेस का दावा है कि यदि सरकार जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती तो राज्य में युवा आंदोलन और तेज होगा।
Leave a Reply