भोपाल। मध्यप्रदेश में परिवहन घोटाले और बेनामी संपत्ति के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से भेंट कर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग की। कांग्रेस ने लोकायुक्त को राजपूत की हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज सौंपे और मांग की कि इस घोटाले में शामिल बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई की जाए।
उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग का वार्षिक बजट 150-200 करोड़ का है, लेकिन घोटाले की रकम हजारों करोड़ में है। उन्होंने कहा कि मंत्री राजपूत ने अपने परिजनों और नजदीकी लोगों के नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी और करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अब तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही और जांच एजेंसियां चुप क्यों हैं।
कांग्रेस नेताओं ने लोकायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में परिवहन घोटाले की निष्पक्ष जांच, मंत्री राजपूत की संपत्तियों की पड़ताल और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। सिंघार ने मीडिया से कहा कि सरकार इस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है और अब तक किसी भी बड़े चेहरे पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “सोने की ईंट मिल रही है, लेकिन कोई बता नहीं रहा कि यह किसकी है।”
कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। पार्टी का कहना है कि तीन महीने बीतने के बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं, जो सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है।
Leave a Reply